जर्जर बिल्डिंग से 200 परिवारों की जान खतरे में ,तीन मंजिला कॉलोनी का बुरा हाल

लखनऊ में सरकारी विभाग की कॉलोनियों की स्थिति दिन प्रति दिन जर्जर होती जा रही है। मंगलवार रात जल निगम कॉलोनी के अपार्टमेंट की बालकनी गिर गई। हालांकि इस पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई है लेकिन संबंधित परिवार में रहने वाले बच्चे बाल बाल बचे। कुछ देर पहले ही लोग बालकनी से कमरे में गए थे।
प्रयाग नारायण रोड पर स्थित जल निगम की कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। तीन मंजिला इमारतें बनी हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले कई दशक से मरम्मत का काम ठीक से नहीं हुआ है। बहुत ज्यादा शिकायत करने और विरोध करने के बाद विभाग की तरफ से छिटपुट काम करा दिया जाता है। जबकि कानून की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पहुंचते जा रही है। ऐसे में बालकनी के अलावा और भी कोई भी हिस्सा कभी भी गिर सकता है। उसके बाद भी उसके ठीक नहीं कराया जा रहा है।
बालकनी गिरने के बाद पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। कई परिवारों के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। बताया जा रहा है केवल यही स्थिति रही थी यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बारिश से पहले नगर निगम ने शहर के बिल्डिंग का सर्वे कराया है। इसमें सभी 8 जोन को मिलाकर 241 बिल्डिंग को जर्जर बताया गया है। यहां रहने वाले मालिकों को नोटिस दिया गया है कि वह बिल्डिंग की मरम्मत करा ले। हालांकि नगर निगम का यह काम महज खानापूर्ति तक सीमित रहता है। इससे पहले भी विभाग की तरफ से हर साल नोटिस दिया जाता है लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती है। अधिकारी नोटिस देकर अपनी नौकरी बचाने का काम करते हैं।