चॉक बनाने की प्रक्रिया को साँचा और मशीन दोनों तरह अंजाम दिया जा सकता है. हालाँकि छोटे पैमाने पर सांचे के प्रयोग से चॉक बनाना सीखना अनिवार्य है. यहां पर सांचे की सहायता से चॉक बनाने की प्रक्रिया दी जा रही है.
सांचे की सहायता से :
- सबसे पहले आपको प्लास्टर ऑफ पेरिस का घोल पानी की सहायता से बनाने की आवश्यकता होती है.
- चॉक बनाने वाले सांचे में केरोसिन या कोई भी तेल को ब्रश की सहायता से लगाये, ताकि चॉक सांचे में चिपके नहीं आसानी से निकाल जायें.
- इसके बाद आपको एक मग में इस घोल को लेकर सांचे में डालने की आवश्यकता होती है. इस सांचे मे घोल डालकर एक पेंटिंग ब्रश की सहायता से सभी होल में बराबर डाल देने की आवश्यकता होती है. इसे कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाता है.
- यदि आप कलर चॉक बनाना चाहते हैं, तो इसी प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के घोल में आपको आवश्यक रंग मिलाने की आवश्यकता होती है. आप इसमें मनचाहा रंग मिला सकते हैं.
- एक बार में आपके द्वारा बनाए गये चॉक की संख्या आम तौर पर आपके सांचे के आकार पर निर्भर करती है. वैसे 15 मिनट में किसी मध्यम आकार के सांचे से 200 से 300 चॉक बनाए जा सकते हैं.
- इसके बाद इस सांचे से चॉक निकाल कर धूप में सुखाने की आवश्यकता होती है. एक बार धूप में सुखा लेने के बाद आपके द्वारा बनाया गया चॉक पैकिंग के लिए तैयार हो जाती है.
- चॉक बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्लास्टर ऑफ़ पेरिस अच्छी क्वालिटी का हो नहीं तो चॉक जल्दी टूट जाती है.