आइये जानते हैं वहीदा रहमान के बारे में, पढ़िए रिपोर्ट

वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ फिल्म ‘CID’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद दोनों ने साथ में डायरेक्टर राज खोसला की फिल्म ‘सोलहवां साल’ में साथ काम किया।
वहीदा ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। वहीदा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर एक सीन में उन्हें वो कॉस्ट्यूम पहनाना चाहते थे जिसमें वो कम्फर्टेबल नहीं थीं। वहीदा ने जब इसे पहनने से इंकार कर दिया तो डायरेक्टर उनसे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दिन का शूट पैक अप ही कर दिया।
इस पूरे इंसीडेंट के बाद देव आनंद ने डायरेक्टर और वहीदा दोनों से बात की। देव ने वहीदा का पक्ष लेते हुए डायरेक्टर को समझाया कि अगर एक्ट्रेस इस कॉस्ट्यूम में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो उन्हें फोर्स नहीं करना चाहिए।
वहीदा ने बताया, ‘मुझे कुछ ऐसे कॉस्ट्यूम दिए गए थे, जो मैं नहीं पहनना चाहती थी। इस पर डायरेक्टर राज खोसला बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यह आपकी दूसरी-तीसरी ही फिल्म है और शायद यही आखिरी भी होगी क्योंकि आपकी कंडीशंस बहुत ज्यादा हैं।
राज इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उस दिन का शूट ही पैक अप कर दिया। मैं भी अपनी जिद पर अड़ी रही। उस दिन सेट पर देव आनंद भी मौजूद थे। उन्होंने पहले तो कुछ नहीं कहा पर जब पैक अप हुआ तो वो मुझसे और डायरेक्टर से बात करने आए।
देव साहब बहुत स्वीट थे। उन्होंने बड़े ही प्यार से मेरी साइड ली। देव साहब ने डायरेक्टर से कहा कि मैं एकदम सही कह रही हूं।
वो बोले कि फिल्म में मेरे किरदार का नाम लाजवंती हैं, तो मुझे रिवीलिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनने चाहिए। उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि मैं सही कह रही हूं और वो बेवजह नाराज हो रहे हैं।’।
इस इंसीडेंट के बाद वहीदा के मन में देव साहब के लिए इज्जत और बढ़ गई। उन्हें यह यकीन हो गया कि उन्हें कहीं भी कोई परेशानी होगी तो देव साहब वहां उनके लिए मौजूद रहेंगे। दोनों ने साथ में गाइड, प्रेम पुजारी, काला बाजार समेत कई फिल्मों में काम किया।