अमित मिश्रा की जगह क्यों मार्कस स्टोइनिस को दिया अंतिम ओवर, आइये जानते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एक रन से हार के बाद, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान रिषभ पंत ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पारी का अंतिम ओवर दिया क्योंकि स्पिनर्स के पिच से मदद नहीं मिल रही थी। बता दें पंत ने अपने मुख्य तेज गेंदबाजों के कोटे के चार ओवर पूरे होने के बाद अमित मिश्रा की जगह मार्कस स्टोइनिस को पारी का आखिरी ओवर सौंप दिया। उनकी यह गलती भारी पड़ गई और एबी डिविलियर्स ने इस ओवर में तीन छक्कों की मदद से 21 रन कूट डाले।
मैच के बाद पंच ने कहा कि स्पष्ट रूप से निराश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
‘आरसीबी ने इस पिच पर 10-15 रन ज्यादा बनाए। हेटमायर ने शानदार पारी खेली। उनकी वजह से हम लक्ष्य के करीब पहुंच पाए। आखिरी ओवर में हम सोच रहे थे कि जिस किसी को भी मौका मिलेगा, वह मैच खत्म करेगा। यही हम योजना बना रहे थे। अंत में, हम एक रन चूक गए। ‘
बता दें कि एबी डिविलियर्स (75) की दमदार पारी की मदद से आरसीबी ने पांच विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की आतिशी और कप्तान रिषभ पंत की संयमभरी पारी भी दिल्ली कैपिटल्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई। इस टीम को आइपीएल में तीसरी बार एक रन से हार मिली।