मरम्मत काम की वजह से गोमती नगर और महानगर के इलाके में शनिवार को बिजली संकट रहेगा। इसमें बिजली की पोल, तारों की मरम्मत समेत इलाकों में पेड़ों की कटाई-छंटाई होगी।
लेसा अधिकारियों ने बताया कि महानगर के निरालानगर विद्युत उपकेंद्र के संबंधित इलाकों में दोपहर 12 से 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इस दौरान चंद्रशेखर पार्क, बड़ाचंदगंज, निरालानगर आदि क्षेत्रों में सप्लाई नहीं होगी।
इसके अलावा विश्वास खंड उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 7 घंटे की कटौती रहेगी। विश्वास खंड उपकेंद्र से जुड़े फीडर अंतर्गत पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम होना है। इस दौरान विवेक खंड दो-तीन और विनय खंड एक व तीन की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक ठप रहेगी। विजय खंड एक और दो और उजरियांव में दोपहर दो से शाम चार बजे तक बिजली ठप रहेगी।
दुबग्गा उपकेंद्र के शेखपुरवा, अवध एन्क्लेव, बसंतकुंज में बिजली नहीं आएगी
शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम, न्यू पारा, रजानगर, कुमार पुरम क्षेत्र में बिजली कटी रहेगी।
एफसीआई उपकेंद्र के भटपामऊ, आलमनगर, बाबू मियां सिया कॉलोनी इलाके में पावर कट रहेगा।
पाल कॉलोनी, लोधी कॉलोनी, बुद्धेश्वर, सूरजकुंड, आदर्श विहार, द्वारिकापुरी, बड़ा गांव इलाके में 8 घंटे बिजली नहीं आएगी।
सरोसा उपकेंद्र के अनौरा, बेगमखेड़ा, कालिया खेड़ा, सदरौना, टिकरा, खुशहालगंज, फतेहगंज, शुभम सिटी, बजरंग सिटी, चुन्नूखेड़ा, मुन्नू खेड़ा प्रभावित रहेगा।
खुर्रमपुर उपकेंद्र के नारायणपुर, बरकोता में बिजली नहीं आएगी
सरोसा उपकेंद्र के फरीदीपुर, मुर्दापुर, कांशीराम, रामकृपाल नगर, पारा, सदरौना, टिकरा, फतेहगंज व खुशहालगंज प्रभावित रहेगा।
लो वोल्टेज से परेशान लोग
इन इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। इसकी वजह से एसी से लेकर घर में कूलर तक नहीं चल पा रहा था। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर आए दिन ट्रिप कर जा रहा था। पिछले दिनों यहां पर लोगों ने हंगामा भी किया था। उसके बाद आनन – फानन में यह काम किया गया है। अप्रैल से पहले मरम्मत और लोड संबंधित सभी काम हो जाना चाहिए।