उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में वाल सेवा दिवस के अवसर पर आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के अन्तर्गत ब्लॉक टड़ियावां के ग्राम पंचायत बहर में ग्राम प्रधान अंकित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमें लीगल एड क्लीनिक दिनेश कुमार द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर बच्चों को विधिक जानकारी दी गई।जिन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु 1मार्च 2020 के बाद हुई हो तो ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम है, उन बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2500/रूपये प्रतिमाह शिक्षा के लिए दिये जाते हैं।साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रधान के पिता सहित ग्राम वासी, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।