अवैध निर्माण पर एलडीए ने बड़ा अभियान चलाया है। शुक्रवार को एक साथ 58 रो – हाउस एलडीए की तरफ से सील किया गया है। यह रो- हाउस के खिलाफ एलडीए की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। एलडीए की टीम ने इंदिरा नगर के चांदन इलाके में दो अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ 58 रो-हाउसों को सील किया गया है।
इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कॉलोनी में प्रापर्टी डीलरों ने 30 बीघा में रो- हाउस बना लिया था। प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कॉलोनी के बगल में लगभग 30 बीघा जमीन पर 58 रो-हाउस भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
इसके अतिरिक्त अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इसी स्थान पर लगभग 10 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत तीन-तीन मंजिल के दो अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व आवासीय फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा था।
अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था। एलडीए की तरफ नोटिस देने के बाद भी नक्शा पास नहीं कराया गया। यहां तक की कागज नहीं दिखाया गया। कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण/फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था।
विहित न्यायालय द्वारा सम्बंधित स्थलों की सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय मिश्रा व सुभाष चन्द्र द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।