लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। सोमवार को प्रवर्तन जोन-एक की टीम ने चिनहट में आबादी क्षेत्र में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया, राजेश कुमार पांडेय व अन्य की ओर से चिनहट की गंगा विहार कालोनी में भवन संख्या-92/ख के बगल में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का काम किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध कोर्ट में वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे।
अभियान के दौरान सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जेई सुरेन्द्र द्विवेदी व सत्यवीर ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई। इस दौरान स्थल पर विकसित सड़कें, नाली व दीवार आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।