20 साल बाद उड़ा आखिरी विमान, अमेरिका ने छोड़ा अफगानिस्तान,आखिरी सैनिक भी काबुल से रवाना

बाइडेन ने कहा कि मैंने विदेश मंत्री से कहा है कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय का नेतृत्व करें ताकि किसी भी अमेरिकी, अफगान भागीदारों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं.
अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति समाप्त हो गई है. पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. 1,20,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों के नागरिकों और अमेरिका के अफगान सहयोगियों को अफगानिस्तान से निकाला गया है.

बाइडेन ने कहा कि मैंने विदेश मंत्री से कहा है कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय का नेतृत्व करें ताकि किसी भी अमेरिकी, अफगान भागीदारों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. इसमें आज पारित यूएनएससी प्रस्ताव शामिल होगा.

साथ ही कहा कि कल दोपहर मैं अफगानिस्तान में अपनी उपस्थिति को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के अपने निर्णय पर लोगों को संबोधित करूंगा. योजना के अनुसार हमारे एयरलिफ्ट मिशन को समाप्त करने के लिए जमीन पर मौजूद संयुक्त प्रमुखों और हमारे सभी कमांडरों की सर्वसम्मत सिफारिश थी. तालिबान ने सुरक्षित मार्ग पर प्रतिबद्धता जताई है और दुनिया उन्हें अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रखेगी. इसमें अफगानिस्तान में चल रही कूटनीति शामिल होगी.

बाइडेन ने कहा कि जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उनके लिए निरंतर प्रस्थान के लिए हवाई अड्डे को फिर से खोलने के लिए भागीदारों के साथ समन्वय बनाया जाएगा. आज दोपहर पारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव एक स्पष्ट संदेश भेजता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान से आगे बढ़ने की अपेक्षा करता है, विशेष रूप से यात्रा की स्वतंत्रता.
वहीं अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका हर उस अमेरिकी की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहता है. 200 से कम अमेरिकी अफगानिस्तान में हैं जो छोड़ना चाहते हैं और अमेरिका उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करना जारी रखेगा. ब्लिंकेन का कहना है कि बचे हुए अमेरिकियों की संख्या 100 के करीब हो सकती है. साथ ही कहा कि काबुल हवाई अड्डे के फिर से खुलने पर अमेरिका अफगानिस्तान के पड़ोसियों के साथ काम करेगा ताकि वो या तो ओवरलैंड या चार्टर फ्लाइट से प्रस्थान कर सकें.
इसके अलावा कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में राजनयिक उपस्थिति को निलंबित कर कतर में अभियान शुरू किया है. इसके अलावा कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका का काम जारी है, हमारे पास एक योजना है. हम शांति बनाए रखने पर अथक रूप से केंद्रित रहेंगे, जिसमें हजारों लोगों का हमारे समुदाय में स्वागत करना शामिल है, जैसा कि हमने पहले किया है.