संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ आरआर 14 साल के वनवास के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। राजस्थान ने आखिरी फाइनल शेन वॉर्न की अगुवाई में 2008 में खेला था और इस दौरान टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। बात आरआर बनाम आरसीबी मुकाबले की करें तो श्रीलंका के लीजेंड गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस मैच के विजेता की भविष्यवाणी मैच से पहले ही कर दी थी।
जी हां, राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 जीतने के बाद अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लसिथ मलिंगा का यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में राजस्थान के तेज बॉलिंग कोच कहते हुए दिखाई दे रहे हैं “स्टेडियम काफी अच्छा लग रहा है, सेमीफाइनल के लिए अनुकूल है और कल रात राजस्थान जीतेगी।”
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन शानदार रहा है। मेगा ऑकशन में टीम ने काफी समझदारी दिखाते हुए मुख्य खिलाड़ियों को इस बार अपने खेमे में शामिल किया था। आरसीबी में इस बार युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के रूप में दो बड़े स्पिनर थे, वहीं तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने संभाला।
लीग स्टेज के 14 में से 9 मुकाबले जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। पहले क्वालीफायर में टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों भले ही हार का सामना करना पड़ा था, मगर यह टीम कमबैक करना जानती है। अब 29 मई को संजू सैमसन की टीम खिताबी भिड़ंत के लिए हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के सामने होगी।