कुशीनगर : जलजमाव से ग्रामीणों में हड़कंप

कुशीनगर : सेवरही के सटे पड़ोसी प्रांत ठकरहा के कोइर पटी पंचायत, राजकृत प्राथमिक विद्यालय भुआल पट्टी में जलजमाव से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों ने अपने हाथ से नाली को सफाई करते दिखे, स्कूल में पानी भरने की सूचना मिलने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश चौधरी ने बताया कि नाली को सफाई व रास्ता मरम्मत बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा तथा मुखिया सदस्य मौके पर नहीं पहुंच पाए , जनता ने आक्रोश व्यक्त किया है।
संवाददाता, विपिन कुशवाहा