आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के वरिष्ठ नेताओं में शुमार कुमार विश्वास का दिल्ली के मुख्यमंत्री का लगातार हमला जारी है। लगातार सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट के जरिये कुमार विश्वास ने बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन आखिर क्या जवाव देंगे।
कुमार ने ट्वीट कर बताया है- ‘ चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे, यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे।’
इससे पहले सोमवार को ही कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था- ‘ज़मानत ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव घोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी?’
मंगलवार को ही अपने ताजा ट्वीट में AAP मुखिया पर कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उत्सुकता पर कुमार ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है- ‘जबकि ये लालायित थे, फिर भी।’
यहां पर बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख रमजान के दौरान घोषित करने से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था कि पवित्र रमजान के महीने में तीन चरणों का लोकसभा चुनाव कराना मुस्लिम समुदाय के लिये मतदान को कठिन कर देने की साजिश और भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश है। वहीं, AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि हम उनके बिना ही दिल्ली में सातों सीटों पर जीत रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में कांग्रेस की तरफ से लगातार गठबंधन की जानकारी आ रही है। हमारे अंदरूनी सर्वे के मुताबिक पूर्ण राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जाए बिना सातों सीट जीत रहे हैं।
केजरीवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव में पीएम बनाने के लिए वोट देते थे, इस बार लोग पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे। बीते 70 साल से दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय, शोषण और अपमान हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पांच साल में भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने धोखा दिया है।