लाइगर के एक हजार रुपये केआरके ने करण जौहर से मांगे वापस

अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर (Liger) रिलीज होने के साथ ही फ्लॉप हो गई है। फिल्म को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ क्रिटिक्स से भी बुरे रिव्यूज मिले हैं। ऐसे में अक्सर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले केआरके (KRK) ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने करण जौहर (Karan Johar) से एक हजार रुपये वापस मांगे हैं, जो उन्होंने लाइगर देखने में खर्च किए।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ऐसे में केआरके ने भी फिल्म के लिए ट्वीट किया और करण जौहर को टैग करते हुए टिकट के पैसे वापस मांगे। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाई करण जौहर, मैंने आपकी फिल्म लाइगर देखने में एक हजार रुपये खर्च किए और बदले में टॉर्चर मिला। तो क्या तुम प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर सकते हो भाई? चाहें मेरे पैसे भेज दो, या फिर अकाउंट में डिपोजिट करवा दो। थैंक्स।’
बता दें कि फिल्म लाइगर का ट्रेलर देखकर और उसके जोरदार प्रमोशन से काफी उम्मीदे थीं कि ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाएगी लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है। सिर्फ कहानी की नहीं तकनीकी तौर पर भी फिल्म काफी कमजोर साबित होती है। फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग भी काफी निराशाजनक है, और एक बार फिर उन्हें देखकर यही लग रहा है कि उन्हें एक्टिंग क्लासेस लेना चाहिए। फिल्म में विजय ने ठीक काम किया है, हालांकि रोनित रॉय का काम दमदार दिखता है।
बता दें कि लाइगर को साउथ इंडिया में एक दिन पहले रिलीज किया गया था। आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लाइगर ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और यूएस में 24.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। हिंदी वर्जन गुरुवार को रात 9 बजे के बाद रिलीज किया गया था, वो भी एक शो के साथ तो अभी हिंदी वर्जन के कलेक्शन की पुख्ता रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले बायकॉट भी किया गया था।