कोरबा:m”सिटी ऑफ हार्ट” कहे जाने वाले शारदा विहार जलमग्न “वादा किया है तो निभाना पड़ेगा


छत्तीसगढ़ कोरबा-: सिटी आफ हार्ट कहे जाने वाले शारदा विहार कोरबा जो कि शहर के बीचो-बीच है जो भी प्रत्याशी पार्षद चुने जाते हैं चुनने से पहले सभी लोग वादा करते हैं कि हम कार्य करके दिखाएंगे लेकिन बाद में कोई पूछने वाला नहीं होता कोई झांकने भी नहीं आता।
यह हाल है शारदा विहार कोरबा का कि पानी गिरने के पश्चात पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है लगता है कि जैसे बाढ़ आ गया है यहां पर नाली का बनावट सही होना चाहिए था लेकिन नाली के सही ना होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां तक कि नाली का पानी चौराहे से होते हुए घरों तक प्रवेश कर जाती हैं।
अब हालात यह है के LIG मकान में रहने वाले लोग प्रशासन से शिकायत करने के बजाए अपने अपने घरों में पानी रोकने के इंतजाम कर रहे हैं जैसे घर के दरवाजे के पास 2 फीट 1 फीट का घेराव बनाकर आदि, क्योंकि बीते दिनों कई बार शिकायत किया जा चुका है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है,बस इंतजार है कि कोई फरिश्ता बनकर आए और गाड़ी पार्किंग करने की जगह और नाली को सही करें।
ताकि बरसात के मौसम में चैन से रह सके।
उत्सव यादव
दस्तक 24
जिला ब्यूरो कोरबा