कोरबा : बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालो पर होगी सख्ती..

छत्तीसगढ़/कोरबा : कलेक्टर किरण कौशल ने आज जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होने संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले सख्त कदमों और की जाने वाली कार्रवाईयों पर भी अधिकारियों के साथ बैठक में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में सभी अधिकारियों ने बेवजह घूमने वालो, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का समर्थन किया। अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों में सख्ती बरतने के साथ ही होम क्वारेंटाइन के दिशा निर्देशों को भी कड़ाई से लागू कराने पर बैठक में विशेष जोर दिया। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले सभी उपायों पर चर्चा कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश एडीएम श्री संजय अग्रवाल को दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोर्डे, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, कोविड अस्पताल के प्रभारी डाॅ. प्रिंस जैन सहित तहसीलदार श्री सुरेश साहू भी मौजूद रहे।

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा)