कोरबा : हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, फसलों को फिर किया बर्बाद

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात अभी भी जारी है। शनिवार की रात इन दोनों ही परिक्षेत्र में घूम रहे हाथियों ने बनिया, फुलसर, कोरबी-लालपुर में डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की फसल रौंद दी। जिससे संबंधित किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आज सुबह वन अमले ने हाथी पीडि़त गांवों में पहुंचकर नुकसानी का सर्वे किया और इसकी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंप दी है।

कटघोरा डिविजन के पसान रेंज में 7 हाथियों का दल मौजूद है जो बीती रात बनिया गांव में पहुंच गए और यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक दर्जन किसानों की फसल हाथियों ने रौंद दी। जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला रात में ही गांव पहुंचा और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। हाथियों को खदेड़े जाने पर वे जंगल की ओर भागे। इसी प्रकार कटघोरा डिविजन के ही केंदई रेंज में 41 हाथी विचरण कर रहे हैं, जो दो समूहों में बंट गए हैं। एक समूह में 8 हाथी हैं जबकि दूसरे में 33 हाथी। 8 हाथियों का दल लालपुर पहुंचकर भारी उत्पात मचाया जबकि 33 हाथी डंगोला पहाड़ के पास जमे हुए हैं। इन हाथियों ने फुलसर व कोरबी के झोरकीपारा में पहुंचकर लगभग 8 किसानों की फसल रौंद दी। हाथियों का दल बस्ती के निकट पहुंच गया था जिसे वन अमले ने खदेड़ दिया। इससे पहले हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंच गए थे और मुनादी कराते हुए कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था।

  • ज़िला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़