कोरबाः दो सगे भाईयों पर किया हाथी ने हमला, सूंड में लपेटकर जमीन पर पटका

कोरबा। प्रदेश के वन क्षेत्रों में स्थित गांवों में हाथी आतंक का पर्याय बन गए हैं. कटघोरा वनमंडल स्थित ग्राम बगबुड़ा से लमना पंचायत जा रहे दो भाइयों पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.ग्राम पंचायत लमना के रहने वाले उजित नारायण और आनंद राम बगबुड़ा गए हुए थे. वहां से किसी काम से दोनों लमना स्थित सरपंच के घर जा रहे थे. दोनों गांव के बीच दो किमी का जंगल पड़ता है. सरपंच के घर जाने के दौरान रास्ते में उनका सामना हाथी से हो गया. हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया.

गड्ढे में गिरने से बच गए, नहीं तो हो सकती थी मौतहाथी के हमले में दोनों भाई बच तो गए लेकिन काफी चोट लगी है. उजित और आनंद ने बताया कि उनके इलाके में हाथी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है, और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. घायलों ने बताया कि हाथी ने उन्हें सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वे गड्ढे में जा गिरे. गड्ढे में गिरने के कारण हाथी वापस लौट गया और उनकी जान बच गई. अगर गड्ढे में नहीं गिरते तो उनकी मौत निश्चित था

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़