भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड अंडर वेदांता ग्रुप की मनमानी दादागिरी एवं स्थानीय बेरोजगारों के साथ किए जा रहे नाइंसाफी एवं संपूर्ण जिले को संयंत्र द्वारा उत्सर्जित किए जा रहे अपशिष्ट पदार्थों से प्रदूषित किए जाने के खिलाफ में आज युवा कांग्रेस द्वारा भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र के मेन गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया।
मेरी मानो तो यह बाल्को प्रबंधन के लिए बहुत ही शर्म की बात होनी चाहिए कि अब युवा पढ़ लिख कर अपने दो वक्त की रोटी कमाने हेतु उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है।
और बालको प्रबंधन उन्हें वह दो वक्त की रोटी भी देने को तैयार नहीं जबकि प्रबंधन को हजारों की तादाद में मजदूरों की आवश्यकता है परंतु वे स्थानीय लोगों को नजरअंदाज करते हुए बाहर से मजदूरों को ला ला कर काम करवा रही है और यहां से वह पैसा कमा – कमा कर अपने घरों को भेज रहे हैं और स्थानीय लोग भूख और प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।
बालकों प्रबंधन हमें यह जवाब दे की क्या सरकार ने उन्हें यह संयंत्र लगाने की परमिशन इसी तर्ज पर दी थी कि आप स्थानीय लोगों का बहिष्कार करना एवं बाहरी लोगों को स्वीकार करना एवं स्थानीय लोगों को भूखे मारना तथा बाहरी लोगों का पेट भरना क्या ऐसा सोचकर सरकार ने आपको संयंत्र स्थापित करने की परमिशन दी थी।
या फिर स्थानीय लोगों एवं स्थानीय विकास के लिए आपको यह परमिशन मिली थी।
बालको प्रबंधन होश में आओ अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है
आज मुझे लगने लगा है कि कल तक जिस बालको प्रबंधन के खिलाफ डर के वजह से कोई बोलना नहीं चाहता था आज उस प्रबंधन के खिलाफ मैंने लोगों को जागरूक कर कर कर उन्हें कम से कम इस काबिल बना दिया कि वे अपने हक की लड़ाई के लिए सामने आकर विरोध कर सकते हैं।
कल तक जिस प्रबंधन के खिलाफ लोग बोलते नहीं थे आज लोगों ने सही को सही और गलत को गलत बोलना चालू कर दिया है बालको प्रबंधन आप अपने कानों में तेल डालकर यह सुन ले कि आज एक संगठन ने आप के खिलाफ आवाज उठाई है कल सैकड़ों संगठन आपके सामने इसी तरह खड़े रहेंगे और तब आप स्वयं अपने आप को असहाय महसूस करेंगे।
इसलिए आज आपके पास समय है एवं समय रहते अपने आप में बदलाव लगाएं तथा स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करें।(ज़िला संवाददाता उत्सव कुमार यादव कोरबा छत्तीसगढ़)