कोरबा – पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का किया उद्घाटन

▪️अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर चलेंगी वाहन.

▪️सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगेगा विराम.

▪️घायलों को मिलेगा त्वरित सहायता.

▪️वाहन में फर्स्ट एड सहित अन्य आवश्यक दवाइयां रहेंगी उपल्बध.

▪️इमरजेंसी नंबर किया गया जारी.

कोरबा _पुलिस मुख्यालय रायपुर से जिला कोरबा में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु 02 चार पहिया अर्टिगा वाहन प्राप्त हुआ है । उक्त वाहन को आज पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दोनों वाहने अंबिकापुर से बिलासपुर मार्ग पर चलेंगी जिनका नाम हाईवे पेट्रोलिंग 01 एवम हाईवे पेट्रोलिंग 02 रखा गया है । हाईवे पेट्रोलिंग 01 बांगों से मोरगा के बीच एवं हाईवे पेट्रोलिंग 02 कटघोरा से पाली के बीच चलेगी। हाइवे पेट्रोलिंग 01 का संपर्क नंबर -9479283354 व हाइवे पेट्रोलिंग 2 का संपर्क नंबर 9479281361 रहेगा।

पेट्रोलिंग वाहन के चलने से सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी, साथ ही साथ सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में भी मदद मिलेगी । इस वाहन में फर्स्ट एड किट के साथ-साथ अन्य आवश्यक उपकरण लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार किया जा सकेगा । साथ ही सड़क जाम की समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी । दोनों वाहनों में 24 घंटे चलेंगी जिनमें 03 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़