कोरबा- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने किया नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के नए कार्यालय भवन लोकार्पण।

कोरबा- दर्री थाना में संचालित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अब नए हाईटेक कार्यालय में तब्दील हो गया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल द्वारा अपराध और कानून-व्यवस्था में कसावट लाने थाना चौकियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस कड़ी में सीएसपी कार्यालय को हाईटेक बनाते हुए नवीन कक्ष का शुभारंभ किया गया है ।

नगर पुलिस अधीक्षक का कार्यालय व्यवस्था के तहत पुराना थाना भवन में संचालित हो रहा था। सुविधा की कमी को देखते हुए दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा ने कार्यालय को हाईटेक करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नई जान डाल दी है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन जिले का मॉडल हो सकता है। इससे पहले भी दर्री थाना की चर्चा जिले और राज्य में हो चुकी है । यहां पहुंचे राष्ट्रीय स्तर के नेता हों या फिर राज्य के अधिकारी जनप्रतिनिधि सभी दर्री थाने की प्रशंसा करते रहे है। अब नए सीएसपी कार्यालय में सुविधाएं बढ़ने से निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
दर्री सीएसपी कार्यलय के उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर,आर.आई संजय साहु, डीएसपी ट्रैफिक शिव चरण सिंह परिहार, दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा, कटघोरा एस.डी.ओ.पी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े सहित दर्री थाना का पुरा स्टाफ उपस्थित रहे।