कोरबा : मिट्टी से पट गई नाली, बारिश का पानी सड़क सड़को पर

 पावर जनरेशन कंपनी के काेरबा पूर्व काॅलाेनी में रामपुर चाैकी के पीछे गढ्ढाें काे राखड़ व मिट्टी से पाट दिया गया है। चाैकी के बगल में बिजली जनरेशन कंपनी की एसएफ काॅलाेनी है। तेज बारिश हाेने के कारण इन दिनाें अक्सर यहां जलभराव जैसे हालात बन रहे हैं।

यहां पहले जाे नाली थी वह मिट्टी व राख से पट चुकी है। पहले यहां काॅलाेनी की सड़काें भरने वाला पानी नाली या फिर पीछे गड्ढाें से हाेते हुए नाले में चला जाता था, लेकिन अब यहां चौकी के पीछे कॉलोनी में सड़क किनारे नाली व गड्ढाें काे यहां मिट्टी से पाट दिया गया है। बारिश हाेने पर काॅलाेनी के सामने की सड़क पानी से पूरी तरह से भर जाती है। सड़क तालाब में बदल जाता है। सड़क पर भरा पानी यहां के मकानाें में घुस जाता है। ज्यादा बारिश हाेने पर यहां आंगन व मकान के बाहर खड़े वाहनाें के पहियाें तक पानी भर जाता है।

लाेगाें काे आने जाने में परेशानी हाेती है। दूसरी तरफ इसके कारण काॅलाेनी के लाेगाें के साथ न्यायालय के सामने दुकान संचालकाें की परेशानी भी बढ़ गई है। काॅलाेनी का पानी चाैकी के सामने से हाेते हुए यहां के दुकानाें के सामने से बहने लगता है। इससे यहां दुकानाें के सामने नाले जैसी स्थिति बन जाती है। बारिश थमने के बाद भी घंटाे तक यहां हालात सामान्य नहीं हाेता है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़