कोरबा: तहसीलदार पर गंभीर आरोप

बरपाली तहसील की तहसीलदार सुश्री अराधना प्रधान के द्वारा मिली भगत कर जाँच प्रक्रिया को खारिज करने की शिकायत कलेक्टर रानू साहू से की गई है। क्षेत्रीय दौरे के दौरान निरीक्षण के लिए तहसील बरपाली पहुंचीं कलेक्टर को आवेदक रामदास वैष्णव द्वारा बताया गया कि तहसीलदार द्वारा दिनांक 02/07/2021 को मेरे भूमि स्वामी हक की भूमि का खसरा नं. 144/32 एवं 694/20 का कुल रकबा 0.083हें.को जाँच एवं सीमांकन करने हेतु अपने अधिनस्थ कर्मचारी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी नं.6 सूरज कुमार को निर्माण कार्य स्थगित करते हुए आदेशित किया गया एवं मुझे दो बार नोटिस भी दिया गया लेकिन तहसीलदार बरपाली एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारियों के द्वारा आज तक उपरोक्त आदेश का पालन नहीं किया गया जो संदेह को जन्म देता है एवं न्यायालय में चल रहे प्रकरण को बिना निर्णय किए खारिज किया जा रहा है। अनुरोध किया गया है कि प्रकरण को जाँच कराने की कृपा करें।एक अन्य शिकायत में बरपाली निवासी प्रदीप महतो ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत बरपाली द्वारा लिखित एवं अन्य के द्वारा भी शिकायत की गई है कि पंचायत क्षेत्र में बाहरी लोगों के द्वारा आकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं। प्रदीप महतो ने इनका तबादला कर दूसरे अधिकारी की पदस्थापना की मांग रखी है।शिकायतों के संबंध में तहसीलदार सुश्री आराधना प्रधान का कहना है कि सभी प्रकरण उनके न्यायालय में विचाराधीन हैं।

जिला संवाददाता

उत्सव कुमार यादव

कोरबा छत्तीसगढ़