छत्तीसगढ़/कोरबा : कुदमुरा वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी दो दलों में बटकर उत्पात कर रहे है एक दल में नौ हाथी शामिल है जो ग्राम कुदमुरा के बांसबॉडी में डेरा जमाये हुए है वही दूसरी ओर दो हाथियों की दल ग्राम गीतकुआंरी में उत्पात मचा रहे है इन हाथियों ने पच्चास से भी अधिक एकड़ जमीन पर लगे धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया है वनविभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रभावित क्षेत्र में जाकर आज सर्वे किया । हाथियों के उत्पात से कुदमुरा वन परिक्षेत्र से दर्जनों गाँवों में रहने वाले ग्रामीणों को हाथियों से राहत नहीं मिल रही है हाथी का दल कल ग्यारह संख्या में ग्राम गीतकुआंरी में डेरा जमाये हुए थे इनमे से नौ हाथी रात में विचरण कर ग्राम कुदमुरा पहुंच गए है वे सब हाथी बांसबाड़ी में डेरा जमाये हुए है ग्रामीणों ने बताया कि हाथी दल से फसलों को भारी नुकसान हो रही है वनविभाग के अधिकारियो को इसकी जानकारी दी गई है लेकिन हाथियों को खदेड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है वही दूसरी ओर वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ग्राम गीतकुआंरी में हाथियों को खदेड़ा गया है इनमे से दो हाथी गीतकुआंरी में जमे हुए है शेष नौ हाथी कुदमुरा में पहुंच चुके है इन हाथियों पर निगरानी राखी जा रही है ।