कोरबा : वित्त वर्ष के 4 माह के बाद भी रायल्टी का नहीं मिला टारगेट

कोरबा : वित्त वर्ष समाप्त होने के 4 माह बाद भी खनिज विभाग को रायल्टी वसूली का टारगेट छत्तीसगढ़ शासन से नहीं दी गयी है जबकि खनिज विभाग प्रदेश में सर्वाधिक रायल्टी वसूली करती है. बावजूद इसके अभी तक विभाग को रायल्टी चालू वर्ष में कितना वसूल करना है इसकी भी जानकारी अफसरों को भी नहीं है. पिछले वर्ष जिला खनिज विभाग ने प्रदेश में सर्वाधिक 21 सौ करोड़ रायल्टी वसूल किया था इस वर्ष खनिज विभाग को रायल्टी बढ़ाकर टारगेट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के चार माह बीत चुकी है लेकिन अभी तक टारगेट नहीं मिली है इस संबंध में जिला खनिज विभाग के उपसंचालक एस एस नाग से पूछे जाने पर बताया कि जल्द ही टारगेट निर्धारण हेतु रायपुर में खनिज विभाग की उच्चस्तरीय बैठक होगी इस बैठक के बाद जिला खनिज विभाग को रायल्टी वसूली का टारगेट दिया जायेगा हालाकि पिछले वित्त वर्ष में खनिज विभाग को रायल्टी 22 सौ करोड़ रुपये टारगेट दिया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि 21 सौ करोड़ से भी अधिक रायल्टी वसूली हो सकेगी.

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)