कोरबा: केटीपीएस पावर प्लांट में डकैती


कोरबा। कोतवाली पुलिस अंतर्गत सीएसईबी पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुए डकैती के मामले पर बड़ी सफलता अर्जित की है। दरअसल 13 और 14 अगस्त की मध्य रात्रि को केटीपीएस पावर प्लांट में 10 से 12 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश युवक ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर प्लांट के तांबे पीतल के अलावा सुरक्षा गार्ड के मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पर सीएसईबी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग केटीपीएस में डकैती की योजना बना रहे हैं।जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में नंदू,योगेंद्र प्रसाद,किशन कुमार,कुंदन लाल,संजू साहू,गणेश दास महंत शामिल हैं। 

मामले में 7 आरोपी फिलहाल गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।