कोरबा:तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रो में लागू होंगे प्रतिबंध


कोरबा । कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए 22 जुलाई से पांचो नगरीय क्षेत्रो के साथ-साथ तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रो में भी लाॅकडाउन रहेगा। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने पोड़ीउपरोड़ा विकास खण्ड की पसान, कोरबा विकास खण्ड की बरपाली और कुदुरमाल ग्राम पंचायत क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। तीनो ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अभी तक कुल 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं।जिनमें से सात एक्टिव हैं जबकि 66 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। पसान के दो क्वारेंटाइन सेंटरों मे 16 और कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में 50 प्रवासी श्रमिको की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिन्हें ईलाज के लिए कोविड अस्पतालों मे भेजा गया था। ये सभी प्रवासी स्वस्थ होकर अस्पतालों से वापस लौट चुके हैं।इसी प्रकार बरपाली क्वारेंटाइन सेंटर से 7 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनका ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। इन ग्राम पंचायतों में इतनी अधिक संख्या मे कोरोना संक्रमित मिलने के कारण संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुये प्रतिबंध लागू किए जा रहे है।