कोरबा: फोरलेन सड़क के नीचे मिला एंकर सलमा का अवशेष

कोरबा: 5 वर्ष पहले लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव का अवशेष फोरलेन पर एक जगह से बरामद हो गया है।

सलमा की हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस मानकर चल रही थी कि मौके से कंकाल जप्त होगा। अवशेष की खोज की कार्यवाही को देखने मौके पर लोगों का मजमा लगा रहा।कोरबा में निजी न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्तान वर्ष 2018 में लापता हो गई थी और अगले वर्ष इस बारे में कुसमुंडा पुलिस थाना में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । 5 वर्ष बाद इस मामले में खुलासा होने के साथ पुलिस की टीम ने 42 करोड़ से निर्मित कोरबा दर्री फोरलेन सड़क की खुदाई कराई। इस मार्ग पर भवानी मन्दिर के सामने सड़क को खोदने का काम नए सिरे से शुरू किया गया। दूसरे दिन मौके से बोरी में बंध शव के अवशेष प्राप्त हुए है। इस नजारे को मीडिया के केमरों ने कैद किया।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़