KORBA: फिर से सिटी बस को सड़क पर देख उत्साहित हुए लोग

कोरबा. जिले में सिटी बस को सड़क पर देखकर उत्साहित में है लोग, काेविड काल की शुरुआत के साथ ही लॉकडाउन हुए सिटी बस करीब पाैने 3 साल बाद अनलाॅक हुई। साेमवार काे अलग-अलग रूट पर सिटी बस दाैड़ते दिखी। हालांकि अभी यात्रियाें के लिए सिटी बस की सुविधा शुरू नहीं हुई है, बल्कि ट्रायल रन किया जा रहा है। ट्रायल रन में प्राब्लम आने पर उसे दूर करके यात्रियाें की सुविधा के लिए सिटी बस सड़क पर उतारी जाएगी। दरअसल कोरबा जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने नए ऑपरेटर काे सभी सिटी बसाें के मरम्मत कर उनके परिचालन की जिम्मेदारी साैंपी है। पहले फेस में 10 बसाें काे तैयार करके उनका फिटनेस हासिल किया, फिर निर्धारित रूट पर परिचालन के लिए परिवहन विभाग से परमिट के लिए आवेदन किया गया।

बालकाे, , कटघाेरा, चांपा समेत अन्य रूट पर सिटी बस चलने लगी है। बस को देख लाेगाें काे लग रहा है कि यात्री सुविधा शुरू हाे गई है। इससे लाेग उत्साहित होने लगे है। बालकाेनगर के परसाभाठा में बजरंग चाैक पर खड़े हिमांशु साहू ने कहा कि अब लाेगाें काे काम करने के लिए प्रतिदिन ऑटो में 60-70 रुपए नहीं देना पड़ेगा, बल्कि 20-30 रुपए में सफर हाे जाएगा।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़