कोरबा : हिंदू नव वर्ष के लिए सर्व हिंदू समाज के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख तरह की झांकियां भी शामिल थी एवं यहां कोसाबड़ी निहारिका से रैली निकाला गया और यहां बुधवारी रवींद्रनाथ उद्यान में समाप्त हुआ बहुत अधिक संख्या में लोग आए हुए थे|
कोरबाः 22 मार्च को शहर में हिन्दू नव वर्ष के भव्य रूप से मनाया गया
