कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर मां दुर्गा पंडाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की भव्य विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसकी भव्यता देखते ही बनती है।नवरात्र के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक माता रानी के नौ स्वरूपों की यहां नित्य सुबह शाम पूजा अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि के तर्ज पर यहां चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा पंडाल के आयोजन की शुरुआत क्षेत्र के पार्षद व नगर निगम एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के द्वारा की गई थी,जिसका अब प्रत्येक वर्ष नवदुर्गा युवा समिति के द्वार निरंतर आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में क्षेत्रवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबा से पधारे महाराज श्री भरत तिवारी जी के द्वारा पूरे विधि विधान से किया जा रहा है, उनके मधुर और अलौकिक स्वर में गाए गए माता रानी की आरती को सुनकर पूरे क्षेत्रवासी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़