आज शासकीय हाई स्कूल दीपका मैं एक विशेष बैठक रखा गया था जिसमें मुख्य विषय अंग्रेजी माध्यम में स्कूल संचालित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर कटघोरा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर जी, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे जी , एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय दीपका के प्राचार्य श्रीमती उषा कुटार जी के विशेष उपस्थिति में
माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार शासकीय स्कूल दीपका में अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित करने का आदेश प्राप्त हुआ है इस विषय में चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से अनिरुद्ध सिंह ने हिंदी माध्यमों से संचालित स्कूल को यथावत यही रखने के साथ अंग्रेजी माध्यम को भी संचालित करने के लिए अपना पक्ष रखा इसके बाद तनवीर अहमद ने भी अपना सुझाव दिया इन सबके सुझाव को देखते हुए इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम स्कूल को नहीं संचालित करने का निर्णय लिया गया इसके बाद नई स्कूल की व्यवस्था और सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था करने के पश्चात से अगले सत्र में स्कूल खोले जाने पर सहमति बनी तब तक सारी व्यवस्था हो जाने के उपरांत अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं चालू कर दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीर सिंह कंवर , विजय भूषण कंवर ,शेख ईस्तियाक, विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद,विशाल शुक्ला,अनिरुद्ध सिंह, तारकेश्वर मिश्रा,वार्ड पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, पार्षद राम कुमार कंवर,आकाश शर्मा, मार्शल एंथोनी रामशरण तथा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थिति हुवे.
( जिला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)