कोरबा/कटघोरा :- जनसंवाद वर्चुअल रैली की तैयारी हेतु कटघोरा भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

आज भारतीय जनता पार्टी कटघोरा मंडल में 27 जून को होनी वाली वर्चुल रैली, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव व कटघोरा विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय लखन लाल देवांगन जी का कटघोरा विधानसभा मे वर्चुअल रैली होना है जिसे पूरे विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं तक यह वर्चअल रैली हेतु अपील करते है, चाहे वो फेसबुक के माध्यम से, चाहे यूट्यूब के माध्यम से,या फिर सिस्को वेब बेक्श मीटिंग एप के माध्यम से यह रैली संपादित हो इस हेतु विधानसभा प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलध्यक्ष पवन गर्ग जी व दीपका के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव जी ने इस विषय को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की हम सबको अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है ।

28 जून को 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का वर्चुल रैली में हर बूथ के हर व्यक्ति तक पहुंचना है जिसमें शिवराज सिंह चौहान जी का उद्बोधन व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के योजनाओं को जन – जन तक पहुंचना है इसकी रूरेखा की तैयारी की गई । पवन गर्ग जी ने सभी पार्षद व मंडल पदाधिकारियों को 50-50 लोगों को जोड़ने के लिए आग्रह किया सभी भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारियों को , और ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को 10-10 लोगो को जोड़ने का आग्रह किए।

इस बैठक मे महिला मोर्चा जिलाधयक्ष मीना शर्मा , मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, महामंत्री राजेन्द्र टंडन, मंडल मंत्री मनोज नायडू पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, नगर पालिका के पार्षद शरद गोयल, अर्चना अग्रवाल, ममता गोयल, स्नेह लता पटेल, किशन केसरवानी, रूपेश डिकसेना,साकेत वर्मा, तुषार साहू, जिज्ञासु जयसवाल, दकेश्वर शुक्ला, छुरी नगर पंचायत के के पार्षदगण, एवं वर्चुअल रैली कटघोरा मंडल के प्रभारी आलोक पांडे उपस्थित रहे!


आज इस कार्यक्रम के साथ ही छुरी नगर पंचायत के हमारे सक्रिय कार्यकर्ता पूनम यादव जी का निधन हो गया था उनकी आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री राजेंद्र टंडन के द्वारा किया गया।

( जिला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)