कोरबा: एनटीपीसी, एसईसीएल और बालको की कॉलोनियों में बढ़ रहा संक्रमण

कोरबा; जिले में सोमवार को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। 8 वर्षीय बालिका सहित कुल 38 संक्रमितों में 24 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 3, कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 2, शहरी क्षेत्र से 20 एवं पाली ब्लॉक में कुल 3 संक्रमित मिले हैं।शहरी क्षेत्र में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। सोमवार को कटघोरा ब्लॉक के कृष्णा विहार एनटीपीसी, गेवरा बस्ती ग्रामीण बैंक के पास, आदर्श नगर कुसमुण्डा कालोनी, सुमित्रा निकेतन एनटीपीसी प्लांट रोड, ज्योति नगर दीपका, दीपका कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड-66, गंगा भवन एनटीपीसी, यमुना विहार, बांकीमोंगरा, गोपालपुर पुनर्वास, जमनीपाली बस्ती से संक्रमित मिले हैं।

कोरबा ब्लॉक अंतर्गत बालको सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 बालको, रजगामार कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, भदरापारा बालको, मानिकपुर, वार्ड-11 महावीर नगर, इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स टीपी नगर, शिवाजी नगर, आईटीआई रामपुर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज रुमगरा के पास, ग्राम खोड्डल, पाली ब्लॉक के हरदीबाजार व पहाड़जमड़ी से संक्रमित दर्ज किए गए हैं। कोरबा वार्ड-11 के महावीर नगर में साईकिल व्यवसायी का 13 वर्षीय पुत्र संक्रमित हुआ है। मानिकपुर में 8 वर्षीय बालिका और उसकी मां संक्रमित हुए हैं। एनटीपीसी कालोनी क्षेत्र से 4, एसईसीएल और बालको के कालोनी क्षेत्र से 9-9 संक्रमितों के नाम दर्ज हैं।कालोनी क्षेत्रों में बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय है, वहीं बचाव के लिए ऐहतियात के हर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत बनी हुई है!

जिला संवाददाता

उत्सव कुमार यादव

कोरबा छत्तीसगढ़