कोरबा: जिले के करतला के नवापारा रोगदा गांव में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन तालाब में जा समाया। मंगलवार शाम 5 बजे हुई इस दुर्घटना में वाहन में सवार मामा-भांजी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मामा रमेश सिंह ने शोर मचाया, जिसके बाद उनकी मदद करने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए और समय रहते मामा रमेश और 5 साल की भांजी को बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक, सक्ती जिले के ग्राम टैमर का निवासी रमेश सिंह छठी कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बहन के गांव रोगदा आया हुआ था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह शाम को अपने गृहग्राम वापस लौटने वाला था, इसी दौरान उसकी 5 साल की भांजी गाड़ी में घुमाने की जिद करने लगी। वो उसे गाड़ी में लेकर गांव के करीब पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और तालाब में पलटी खाकर जा गिरी। रमेश ने मदद के लिए लोगों को आवाज लगाना शुरू किया।पानी में डूबी हुई स्कॉर्पियो।वहां से कुछ राहगीर गुजर रहे थे, जिन्होंने रमेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर उधर देखा, तो गहरे तालाब में स्कॉर्पियो गिरी हुई दिखाई दी। मामा-भांजी दोनों वाहन में फंसे हुए थे, लेकिन गाड़ी के डूबने से पहले लोगों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला।
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़