कोरबा। मानिकपुर चौकी अंतर्गत डिज्नी लैंड मेले में बड़ी दुर्घटना टल गई है. खतरनाक हथौड़ा झूला 20 मिनट तक लगभग 30 फीट ऊपर आसमान पर लटका रहा. लोगों की जान सांसत में फंसी रही. फंसे लोगों ने जमकर हंगामा मचाया.
झूले पर फंसने के बाद लोग रोते बिलखते रहे. झूले पर सवार कई लोग घायल हुए हैं. बालको निवासी तीन लोगों को 112 की सहायता से जिला अस्पताल रवाना किया गया.बता दें कि 112 के चालक सतपाल सिंह और आरक्षक कर्मचारी ईश्वर प्रताप तत्काल झूले में घायल लोगों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज जारी है !
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़