छत्तीसगढ़ कोरबा-:चर्च के फादर को जाना जाता है बेहतर कार्य के लिए,लोगों की जिंदगी को बनाने के लिए और लोगों को शिक्षा देने के लिए। दरअसल फादर लोगों का जीवन ही बहुत सादगी पूर्ण होता है ।ऐसा ही सराहनीय कार्य देखने को मिला कोरबा घंटाघर स्थित S.A.G. चर्च के पास्टर सोनू सिंग जी के द्वारा उनकी कार कल दिन में लगभग 11 बजे दुर्गेश साहू मुड़ापार के यहां धुलने गया, जहां कार को साफ करते वक्त दुर्गेश साहू का Oppo मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 15000 रू है, पास्टर के कार मे ही गिर गया और दुर्गेश साहू को पता नहीं चला,कार को धुलवाने के बाद घर पर कार को रख दिया गया और इधर दुर्गेश साहू अपने मोबाइल को काफी यहां वहां ढूंढा पूरा दिन परेशान रहा शाम को दुर्गेश साहू ने चर्च के पास्टर को फोन करके पूछा कि मेरा मोबाइल आपके कार में है या नहीं जब पास्टर ने कार को चेक किए तो मोबाइल कार मे मिला जिसे आज सुबह फादर सोनू सिंग ने दुर्गेश साहू का मोबाइल वापस किए ।
दुर्गेश साहू ने फादर को दिल से आभार व्यक्त किया। फादर ने एक मिसाल पेश किए हैं इससे पता चलता है कि हमें ईमानदार होना चाहिए अपने समाज हमारे आसपास के लिए अच्छा कार्य करना चाहिए
जिला संवाददाता कोरबा
उत्सव यादव