कोरबा:चार स्थानों पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

कोरबा। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस बारे में खबर मिलने पर बिलासपुर से पहुंची आबकारी विभाग की टीम के साथ स्थानीय कर्मचारियों ने कार्रवाई की। इस सिलसिले में 3 महिलाओं सहित चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

काफी समय से आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत कुछ ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब बनाने के साथ बेचने का काम चल रहा है इस बारे में विभाग ने सूचनाओं की पुष्टि की और उसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की योजना बनाई इसके अंतर्गत बिलासपुर से अधिकारियों की एक टीम कोरबा पहुंची यहां से लोकल टीम के साथ समन्वय करते हुए छोरी कला क्षेत्र में बिंझवार मोहल्ला मैं दबिश दी गई यहां पर मोहनलाल, नीता कुमारी, राम बाई और चमारिन के स्थान से 21 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब जप्त की गई मौके पर कार्रवाई करने के साथ इन सभी को कोरबा लाया गया आबकारी अधिकारी ने बताया कि संयुक्त टीम की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़