कुसमुंडा थाना पहुंचकर पुलिस से विवाद करने वाले टीवी एक्टर व उसके भाई के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार विरेंद्र पटेल व उसके भाई का गेवरा बस्ती के पास पाेस्टर लगाने काे लेकर विमल अग्रवाल से विवाद हुआ था।
जिसकी रिपाेर्ट लिखाने के लिए विमल अग्रवाल थाना आया था। जिस पर दाेनाें भाइयाें के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके कुछ देर बाद विरेंद्र पटेल अपने भाई धीरेंद्र पटेल के साथ थाना पहुंचा और हंगामा करने लगा। समझाने की काेशिश पर भी नहीं माने। इस दाैरान थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियाें से विवाद करने लगे। विरेन्द्र पटेल खुद काे टीवी व फिल्म का एक्टर बताते हुए पुलिस वालाें से ही उलझ गया। पुलिस वालाें काे पैसा लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने करने की बात कहने लगे। वहीं खुद की उपर तक पहुंच बताते हुए पुलिस कर्मियाें का ट्रांसफर तक करा देने का धाैंस देने लगे। दाेनाें की हरकतें देख थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियाें ने उच्च अधिकारियाें काे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद विरेंद्र पटेल व उसके भाई धीरेंद्र काे पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
- ज़िला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़