कोरबा : जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद रेत की खुलेआम चोरी

छत्तीसगढ़/कोरबा : शहर से लगे हसदेव नदी में रात होते ही रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि यह कार्य को भाजपा पार्षद चंद्रलोक सिंह के द्वारा कराया जा रहा है इस तरह के अवैध कार्य मे पूर्व में भी भाजपा के इस पार्षद का नाम सार्वजनिक हो चुका है। शारदा विहार स्थित तालाब में गहरीकरण के बाद मिट्टी को अवैध रूप से मुख्य मार्ग होते हुए परिवहन और मिटटी की बिक्री की बात सामने आई थी।

लेकिन अबकी बार इनके द्वारा रात होते ही हसदेव नदी में बकायदा पोखलेन मशीन लगवा कर दर्जनों हाईवा से रेत का खुलेआम परिवहन किया जा रहा है, इस तरह अवैध कार्य करने पर इन्हें किसी कार्यवाही का भय नहीं है, शहर के बीचो बीच कोरबा कोतवाली ओवरब्रिज से होते हुए धड़ल्ले से रेत का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई के अभाव में रेत का यह काला व्यापार भाजपा पार्षद चंद्रलोक के लिए वरदान साबित हो रहा है उन्हें प्रशासनिक कार्यवाही का किसी प्रकार का कोई डर नहीं है।