कोरबा: जिले में एक बार फिर देशी शराब की बोतल में मेंढक मिलने का मामला सामने आया है। हरदी बाजार कॉलेज स्थित देशी शराब की दुकान में मंगलवार शाम दो दोस्त शराब पीने पहुंचे थे। उन्होंने यहां से शराब की बोतल खरीदी और घर चले गए। वहां जैसे ही दोनों ने बोतल खोलकर शराब ग्लास में डाली, तो मरा हुआ मेंढक उसमें दिखाई दिया, जिसके बाद दोनों दोस्तों के होश उड़ गए।दोनों दोस्त मनगांव के रहने वाले हैं। उन्होंने शराब की बोतल में पड़े हुए मरे हुए मेंढक की फोटो खींच ली, साथ ही वीडियो भी बना लिया और अपने परिचितों को भेज दिया। कोरबा जिले में शराब की बोतल में कभी मरे हुए सांप, तो कभी मरे हुए मेंढक, तो कभी गुटखा पाउच मिलने का मामला लगातार सामने आ रहा है। सीलबंद बोतल से इस तरह जहरीले जीवों या पाउच के मिलने को लेकर आबकारी अधिकारी जीएस पैकरा से पहले भी बात की गई थी, तो उन्होंने कहा था कि कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्राचार किया गया है। हालांकि उसका कोई नतीजा अब तक नहीं निकला है।
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़