कोरबा -:कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कोरबा -:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में कॉंग्रेसियों ने आज कोरबा में कलेक्ट्रेट का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी की मांग को लेकर जमकर हल्ला बोला.


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहनों से रौंदकर उनकी निर्मम हत्या की गई. इतना ही नहीं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही एआईसीसी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण व अलोकतांत्रिक कार्यवाही की गई. इसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आव्हान पर प्रदेश के बड़े पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर उत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी की मांग की है.


कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारी, व वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हुए.