कोरबा : लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर – एसपी सड़कों पर निकले, दी हिदायत पुलिस

कोरबा : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज से नगरीय निकाय क्षेत्रों सहित चिन्हांकित 33 ग्राम पंचायतों में सख्त लाॅकडाउन लागू हो गया है। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी है। लाॅकडाउन के पहले दिन कलेक्टर श्रीमती कौशल जिले के पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा के साथ स्वयं शहर की सड़कों पर निकलीं। दोनों अधिकारियों ने कोविड वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लागू धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने शहर की सड़कों पर निकले इक्का-दुक्का लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी। दोनों अधिकारियों ने लोगों को रोककर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा और कोरोना से बचाव के लिए घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी।