कोरबा: वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर एसपी ने किया खदान का निरीक्षण

कोरबा। दोपहर के चिलचिलाती धूप में कलेक्टर और एसपी माइनिंग विभाग की टीम ने गेवरा दीपिका ओपन कोल परियोजना खदान का किया निरीक्षण और उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अवैध रूप से कोयला चोरी किया जाता है और कोयले का स्टॉक किया जाता है।एसईसीएल के गेवरा ओपन कोल परियोजना में सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा कोयला चोरी का वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खदानों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व पुलिस माइनिंग ने गंभीरता दिखाते हुए

आपको बता दें बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कल 19 5 2022 को 6 पॉइंट का पत्र जारी किया गया था कोयला चोरी के संबंध में जांच के स्पष्ट आदेश दिए थे। आज कलेक्टर और एसपी ने गेवरा व दीपका खदान का निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही खदानों की सुरक्षा व्यवस्था आम दिनों की तरह काफी सामान्य पाई गई। लिहाजा मौके पर ही जेसीबी वाहन को बुलवाया गया और खदान के चारों तरफ गहरा गड्ढा खुदवाने के साथ ही उनके सीमेंट खंबे की फेंसिंग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। वही मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर के बताया,कि जनवरी फरवरी माह में एसईसीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता पूर्वक निर्देशित किया था लेकिन एसईसीएल सीआईएसएफ के अधिकारियों ने प्रशासन के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया। कलेक्टर ने खदान के पास एक चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए गए और निरिक्षक स्तर के अधिकारी की मौजूदगी 24 घंटे रहने के आदेश दिए हैं कोयला चोरी के मामले को लेकर अगर शासन-प्रशासन इतनी ही गंभीर होती तो कोयले की अवैध चोरी पर पहले ही नियंत्रण पा चुकी होती और राष्ट्र की लाखो टन संपत्ति को लुटने से बचाया जा सकता था मगर एक कहावत है देर आए दुरुस्त आए जब जागो तब सवेरा अब देखना है कि आने वाले कल में कब तक प्रशासन मुस्तैद रहती है वही जो कोयला चोरी करने वाले दलाल के ऊपर कब कार्रवाई की जाती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कोल माफिया का पूरा ग्रुप इन कोयले की अवैध कारोबार में संलिप्त हैं आज यह कोयला चोर महंगी महंगी गाड़ी में घूमता है मांहगी मांहगी मोबाइल फोन रखता है और बड़ा बड़ा मकान करोड़ों का बना कर रखा है ऐसे लोगों के ऊपर शासन प्रशासन को बुलडोजर के तर्ज पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है और इनका संरक्षण एक नदी पार के कांग्रेस नेता का हाथ है जिनकी सभी अवैध कार्य में सम्मिलित है जो पीछे से इन कोयला चोर और डीजल चोरों को खुलेआम सपोर्ट करते हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन उनका कुछ नहीं कर पाता है सब सेटिंग में काम होता है

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़