कोरबा : चौपाटी को नोटिस दिए जाने के विरोध में किया बंद

कोरबा। गढ़कलेवा चौपाटी में गुमटियों को शिफ्ट करने निगम ने जब नोटिस जारी किया तो विरोध में दुकान ही बंद कर दिया गया है। इससे चौपाटी विरान पड़ा हुआ है। पहले भी निगम और गुमटी संचालकों के बीच दुकान शिफ्टिंग को लेकर विवाद हो चुका है।

ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर मैदान से चौपाटी को स्मृति उद्यान के पीछे निर्मित चौपाटी में शिफ्ट किया था। यहां सबसे पहले गढ़कलेवा की शुरुआत की गई। इसकी वजह से अब चौपाटी को इसी नाम से जाना जाने लगा।कोरोना संक्रमण की वजह से जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो चौपाटी को भी बंद कर दिया गया था। जब दुकान खोलने की छूट मिली तो अधिकांश गुमटी संचालक स्मृति उद्यान के सामने दुकान लगाने लगे, लेकिन पार्किंग की वजह से यातायात विभाग ने सभी को हटा दिया । इसके बाद फिर ओपन ऑडिटोरियम मैदान में गुमटियां सजने लगी थी, लेकिन फिर से नगर निगम ने दुकान चौपाटी में लगाने नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद से गुमटी संचालकों ने दुकान ही बंद कर दिया है। चौपाटी में लगभग 150 से अधिक अलग-अलग व्यंजनों के गुमटियां लगती है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़