कोरबा : शहर हुआ पानी-पानी

जिलों में लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश के कारण जलभराव की समस्या खासकर निचले क्षेत्रों में उत्पन्न हुई है। नदी-नालों पर बने निचले पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण दोनों तरफ का आवागमन प्रभावित होने के साथ ही आवागमन के लिए इन मार्गों पर निर्भर ग्रामवासियों को फिलहाल अपने-अपने गांव में ही रुकना पड़ा है।इन दिनों लगातार बारिश की वजह से मांड नदी भी उफान पर है।

रामपुर विधान सभा क्षेत्र के कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर हुंकरा स्थित मांड नदी का पानी सड़क के ऊपर से गुजरने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार जिले के अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक तौर पर समस्या से अवगत लेकिन अब तक हालात वही हैं। अगर कोई ऐसा उपाय निकालकर कर काम किया जाए जिसमें आवागमन अवरुद्ध ना हो सके तो कई फीट तक भरे पानी से लोगों को छुटकारा मिल जाए। जलभराव के कारण आवागमन के लिए उक्त सड़क मार्ग पर निर्भर ग्राम जिल्गा, बरपाली, शनिडेरा, दादरपारा, कटकोना, बासीन, फुलसरी, गिरारी, गितकुंवारी, लबेद, पतरापाली, चिर्रा, एलोंग, सिमकेदा, गुरमा, धनपुरी, आदि के निवासियों का संपर्क फिलहाल टूट गया है। (जिला संवाददाता उत्सव कुमार यादव कोरबा छत्तीसगढ़)