कोरबा। कांग्रेस की भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार में वापसी की थी उसे पूरा करने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शराबबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा अब सरकार को घेर रही है। ‘आपने कहा था इसलिए जनता तो जवाब पूछेगी ही’, के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज सभी कांग्रेस विधायकों व मंत्रियों के निवास के निकट/समक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में शराब की बोतल लेकर,भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अग्रसेन चौक कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के निकट विरोध करते हुए उन्होंने प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की ।भाजपाइयों का आरोप है की सरकार में आने से पूर्व कांग्रेसियों ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब दुकानों को बंद करने की कसम ली थी लेकिन सत्ता मिलने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई हैं। इस दौरान मौके पर ही ज्ञापन लिया गया।
(ज़िला संवाददाता उत्सव कुमार यादव कोरबा छत्तीसगढ़)