कोरबा: सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता एवं कार्यवाही अभियान

कोरबा. पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जारी ” निजात ” अभियान के तर्ज पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा, जागरूकता एवं कार्यवाही अभियान ” हिफाजत ” प्रारंभ किया गया है ।इस अभियान के अंतर्गत सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं , जिसके अंतर्गत वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन न चलाने , वाहनों के दस्तावेज कंप्लीट रखने ,यातायात नियमों का पालन करने ,हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने जैसे बुनियादी समझाइश दी जा रही है , यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।

शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण पाया गया है, संतोष सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर कल दिनांक 15 जनवरी 2022 के रात्रि में संपूर्ण जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नाकेबंदी लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई , संपूर्ण जिले में 5000 से अधिक वाहनों की जांच की गई जिनमें 65 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए, जिनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहनों को जप्त किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

  • जिला संवाददाता
  • उत्सव कुमार यादव
  • कोरबा छत्तीसगढ़