छत्तीसगढ़ कोरबा-: सेराजेम थेरेपी सेंटर लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते आ रहा है। यह सेंटर जाना जाता है शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के लिए इसी बीच आज सेराजेम के सदस्यों ने मिलकर गणतंत्र दिवस पर देश की आजादी के वीरों को याद करके वर्तमान मे सेना के नौजवानो के जयजयकार किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया लगभग सभी लोग आज के प्रोग्राम में एक साथ झूमे नाचे और गाये। यहां के सदस्यों का कहना है इससे हमें खुशी मिलती है जिससे हमारा तनाव एवं चिंताएं कम होती है और हमें मानसिक स्वास्थ्य में राहत मिलता है सेराजेम का मशीन शारीरिक स्वास्थ्य दे ही रहा है।यहां आकर यहां के वातावरण में हम सब खो जाते हैं। सेराजेम थेरेपी सेंटर कोरबा ने नए वर्ष में एक नया प्रोग्राम शुरुआत किया है “नया जीवन अभियान” जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और स्वास्थ्य के लिए एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।सेंटर संचालक अरविंद सूर्यवंशी लगातार सेराजेम के प्रोडक्ट मास्टर V4,मास्टर V3 और सेरामिक्स मैट का फ्री डेमो करा रहे है एवं सभी को आमंत्रित भी कर रहे है। इस प्रोग्राम में संचालक श्री अरविंद सूर्यवंशी प्रिया सूर्यवंशी मैनेजर मालती श्याम देसू नागेशिया प्रेम सारथी सेराजेम के ग्रुप लीडर एवं लाभान्वित सदस्य मौजूद रहे।