प्रयागराज : मा0 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग, उ0प्र0 श्री उपेन्द्र तिवारी जी गुरूवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मा0 मंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही है, उसका सही तरीके से पात्र लोगो तक लाभ पहुंचाये। मा0 मंत्री ने कोरोना काल के समय हुए कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मनरेगा के द्वारा गांवों में हुए कार्यों की सूची वहां के प्रतिनिधि तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग के द्वारा शौचालय बनाने की योजना के अन्तर्गत ग्रामसभाओं में जो लोग अभी शौचालय से वंचित रह गये है, उनकी सूची बनाकर शौचालयों का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जाये। मा0 मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ग्राम सभाओं में कार्य को कराने में खर्च हुई राशि का अंकन वाॅल पेंटिंग के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर अंकित किया जाये। मा0 मंत्री ने विकास के लिए आये हुए बजट की राशि को विकास के लिए कराये जा रहे कार्यों पर ही खर्च करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक टीम बनाकर इसकी रैण्डम जांच कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने ग्राम सभा या कलस्टर के अनुसार रोस्टर बनाकर गांव की समस्याओं को निपटाने के लिए कहा है। पेंशन से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों के शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक ब्लाकों में ग्राम सभाओं का चयन कर वहां पर ओपन जिम बनाने तथा कायाकल्प के अन्तर्गत ग्रामों में विकास कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, डीडीओ-श्री ए0के0 मौर्या, डीपीआरओ-श्रीमती रेनू श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा7571974858