कोरांव प्रयागराज: जिला पंचायत की जमीन पर बने 17 लोगों के मकानों पर JCB चलाकर प्रशासन ने कराया खाली


कोरांव प्रयागराज के अंतर्गत मिश्रपुर गाँव में जिला पंचायत की जमीन आराजी संख्या 136 पर अबैध रूप से बने मकानों को उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार बर्मा व तहसीलदार कोरांव अनीता शेखर की अगुवाई में गुरुवार को भारी पुलिस बल के सांथ JCB लेकर मिश्रपुर गाँव पहुँचे और मकानों को गिराना शुरू कर दिया जिससे गाँव में हड़कंप मच गया अचनाक जिला पंचायत की जमीन खाली कराने से मकानों में रखा गया सारा सामान भी जमी दोज हो गया उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार बर्मा के अनुसार सीमांकन कराए गए भूमि को ही खाली कराया गया है जमीन का सीमांकन प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर पूर्व मे ही कराया गया था तथा कब्जाधारियो को स्वयं ख़ाली करने के लिए कहा गया था किंतु कब्जाधारियो ने अनसुना कर दिया भूमि को खाली नही किया अचानक प्रशासन की कार्यवाही देख कब्जा धारी दंग रह गए उच्च न्यायालय के आदेश पर मंडलायुक्त प्रयागराज के निर्देश पर गठित टीम द्वारा पूर्व मे ही कब्जाधारियो को सूचित कर दिया गया था अबैध कब्जे को खाली कराते समय तहसील दार अनीता शेखर कोरांव, राजस्व निरीक्षक तहसील प्रशासन के कइ क्षेत्रीय लेखपाल, थाना प्रभारी कोरांव चंद्रभान सिंह, थाना खीरी शतोष सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश यादव, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद के सांथ यमुनापार के कइ थानो के पुलिस बल मौजूद रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा
7571974858